पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बडा कदम। Kashmir Attack।

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसके बाद पाकिस्तान को दिया गया "मोस्ट फेवर्ड नेशन" यानी MFN  का स्टेटस छीन लिया गया है। यानी यह पाकिस्तान के लिए एक बहुत ही बडा आर्थिक झटका है जो उसे भारत की तरफ से दिया गया है ।
पुलवामा हमले के आतंकवादी का Video


हम बता देते हैं आपको कि"" मोस्ट फेवर्ड नेशन"" Most Favoured Nation का जो Status जो पकिस्तान को दिया गया था । उसे इससे सन 1996 में WTO "वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन "के द्वारा उन देशों के लिए बनाया गया था जिससे सभी देश जो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य हैं आपस में सरलता से एक दूसरे के साथ व्यापार कर सकें। इसके तहत जो राष्ट्र डब्ल्यूटीओ के सदस्य हैं उन्हें आपस में कम टेरिफ वह कम टैक्स पर व्यापार करने की छूट दी गई है इस स्टेशंस का  मकसद दो देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना है। 

Comments

Popular posts from this blog

Best Places To Eat Street Food In Delhi |Akshay Singh Rockin|

Kesari Movie trailer Released Starring Akshay kumar, Pareeniti Chopra

4 Secret Ways To Make Money Online Proven| How To make Money Online By Akshay Singh